मंडी, 24 अगस्त (ब्यूरो) : मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बुधवार को मंडी जिला के थुनाग पहुंच कर बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया और नुकसान का जायजा लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने क्षेत्र का दौरा किया और स्वयं स्थिति को देखा. वहीं बाढ़ प्रभावितों से मिले और उनका हालचाल भी जाना। उन्होंने थुनाग में बाढ़ प्रभावितों को संबोधित करते हुए कहा कि वे चिंता न करें, संकट की इस घड़ी में प्रदेश सरकार उनके साथ है। उन्हें सरकार की ओर से संभव सहायता मुहैया कराई जाएगी।
गौरतलब है कि 19 अगस्त को हुई भारी बारिश के कारण चिट्टी नाले में आई बाढ़ से थुनाग बाजार में पानी और मलबा भर जाने से अनेक दुकानों, घरों और वाहनों को नुकसान पहुंचा है। आधा से ज्यादा बाजार क्षतिग्रस्त हो गया है। लगभग 60 दुकानों व घरों में मलबा भर गया है। बहुत से निजी वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं। प्रशासन ने सरकार की ओर से प्रभावितों को फौरी राहत के तौर पर सहायता मुहैया करवाई है। मुख्यमंत्री ने प्रभावितों को राहत और पुनर्वास के लिए सरकार की ओर से और सहायता प्रदान कराने की बात कही। इससे पूर्व शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य थुनाग क्षेत्र का दौरा कर चुके हैं। वहीं सोमवार को मुख्यमंत्री नाचन के कासन से वापस लौट गए थे जिसके बाद से थुनाग के प्रभावित मायूस थे वहीं आज स्वयं मुख्यमंत्री ने यहां पहुंचकर उनका हाल जाना और उन्हें आश्वस्त भी किया।