सुंदरनगर : सुंदरनगर के एमएलएसएम कॉलेज के खेल मैदान में आयोजित की जा रही विधायक क्रिकेट महाकुंभ प्रतियोगिता में राउंड दो में शुक्रवार को पहला मैच जीपी सेगल इलेवन और वार्ड-13 बीएसएल कॉलोनी के मध्य खेला गया। जिसमें वार्ड-13 ने 9 विकेट से जीत हासिल की। जीपी सेगल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 5 विकेट पर 73 रन बनाए। इसमें हेमराज ने 45 व यादेश ने 5 रन का योगदान दिया। मैच में वार्ड-13 के अरुण, शालव, प्रणव, अनूप व कुणाल ने 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य हासिल करने मैदान में उतरी वार्ड-13 बीएसएल कॉलोनी की टीम ने 1 विकेट के नुकसान पर 7.1 ओवर में 74 रन बनाकर मैच में जीत हासिल की। इसमें बल्लेबाज धीरज ने 36 और हिमांशु ने 27 रन बनाए। मैच में सेगल के गेंदबाज हेमराज ने 1 विकेट लिया। दूसरा मैच जीपी सलापड़ और जीपी निहरी इलेवन के मध्य हुआ। इसमें सलापड़ ने 69 रन से जीत हासिल की। जीपी सलापड़ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 5 विकेट पर 111 रन बनाए। जिसमें नवनीत ने 10, मुनीष ने 39 व अरुण ने 33 रन का योगदान दिया। जीपी निहरी के गेंदबाज रवि ने मैच में 2 विकेट और ओमप्रकाश, गुरवंत व गिरीश ने 1-1 विकेट लिए। लक्ष्य हासिल करने उतरी जीपी निहरी की पूरी टीम 8.3 ओवर में 42 रन पर ऑल आउट हो गई। इसमें गिरीश ने 15, पवन व रवि ने 5-5 रन बनाए। सलापड़ के गेंदबाज मनीष ने मैच में 4 और राजीव ने 3 विकेट लिए। तीसरा मैच जीपी अरठी और जीपी चुरढ़ इलेवन के मध्य खेला गया। मैच में जीपी अरठी ने 49 रन से जीत हासिल की। जीपी अरठी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 7 विकेट पर 138 रन बनाए। इसमें प्रागम ने 33, अमन ने 13, आर्यन ने 20 और सतीश ने 13 रन का योगदान दिया। जीपी चुरढ़ के गेंदबाज लाल सिंह व मनोज ने 2-2 विकेट और पवन, राकेश व अजय ने 1 विकेट लिया। लक्ष्य हासिल करने मैदान में उतरी जीपी चुरढ़ की पूरी टीम 12 ओवर में 8 विकेट पर 89 रन ही बना सकी। इसमें मनोज ने 19 रन, आयुष ने 5, ठाकुर राजपूत ने 20 और काव्या ठाकुर ने 28 रन का योगदान दिया।