सुंदरनगर : कोरोना संकट के बाद 3 वर्षों के उपरांत होने जा रहे सुंदरनगर के श्री शीतला माता का वार्षिक मेला भौण कलौहड़ का शुभारंभ 9 जून को रात्रि माता के जागरण के साथ होगा और 12 जून को इसका समापन किया जाएगा। श्री शीतला माता मंदिर कमेटी के प्रधान मिलापचंद, महासचिव बालचंद वालिया ने जानकारी देते हुए बताया कि मेले का शुभारंभ नाचन विधानसभा क्षेत्र के विधायक विनोद कुमार करेंगे। जबकि मेले का समापन सुंदरनगर के विधायक राकेश जंवाल करेंगे। उन्होंने बताया कि इस दौरान जागरण और कुश्ती मेले का मुख्य आकर्षण का केंद्र होंगे। इस दौरान गौरव कौंडल म्यूजिकल ग्रुप बिलासपुर के कलाकारों के द्वारा जागरण पेश किया जाएगा और भजन संध्या में महिला मंडल में स्थानीय आसपास की पंचायतों के कलाकार भी भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि मेले में प्लॉट का आवंटन 7 और 8 जून को किया जाएगा। जो भी इच्छुक व्यापारी प्लॉट आवंटन की प्रक्रिया में भाग लेना चाहते हैं। वह 7 जून को सुबह 10 बजे मेला स्थल में पहुंचकर भाग ले।