डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – सुंदरनगर
सुकेत सर्व देवता कमेटी के पंचवर्षीय चुनाव जवाहर पार्क सुंदरनगर में आयोजित किए आए। चुनाव में सुंदरनगर, करसोग, बल्ह, नाचन, सराज, मंडी, तुंगल सहित अन्य क्षेत्रों से आए 125 देवी-देवताओं के प्रतिनिधियो ने भाग लिया। चुनाव से पूर्व सुकेत सर्व देवता कमेटी को भंग किया गया। इसके उपरांत चुनाव प्रक्रिया संतराम चौहान, प्रधान मुल मांहुनाग जी बखारी कोठी करसोग की अध्यक्षता एवं मणी चंद, मुख्य कारदार देव महासू बखरास करसोग की मौजूदगी में आयोजित की गई। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए डॉ. अभिषेक सोनी का नाम देव श्री मांहुनाग जी, शडोट करसोग से बीडी शर्मा ने प्रस्तावित किया तथा सभी देवी देवताओं के कारदारों/गुर/पुजारी/बंजन्तरीयो ने उनके नाम का समर्थन करते हुए सर्व सम्मति से प्रधान पद पर नियुक्त किया। और महासचिव के रूप में जयराम व कोषाध्यक्ष खजाना राम को सर्व सहमति से चुना गया।
इसके उपरांत नव-निर्वाचित कमेटी ने उपमंडल अधिकारी सुंदरनगर से भेंट की और मेले से सम्बंधित अनेक पहलुओं पर चर्चा की गई। वही, उपमंडल अधिकारी सुंदरनगर की ओर से नव-निर्वाचित कमेटी से देवता मेले को और भी आकर्षित करने के लिए सुझाव मांगे गए।