
डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी
भाजपा जिला मंडी की बैठक जिला परिषद भवन के सभागार में भाजपा जिला अध्यक्ष निहाल चंद शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में विशेष रूप से भाजपा प्रदेश महामंत्री बिहारी लाल शर्मा उपस्थित रहे। मंडी लोकसभा के विस्तारक सुरेश शर्मा ने युवा मोर्चा, महिला मोर्चा, किसान मोर्चा, एससी मोर्चा, ओबीसी मोर्चा के पदाधिकारियो से कार्यक्रमो की जानकारी ली व आने बाले समय में किए जाने वाले कार्यक्रमो को लेकर रणनीति तैयार की गई। वही, पूर्व मंत्री व सदर विधायक अनिल शर्मा ने भी पार्टी की मजबूती की बात करते हुए सभी पद अधिकारियों का कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनावो में अपनी सक्रिय भूमिका निभाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर बिहारी लाल शर्मा ने कहा कि 22 जनवरी को भव्य राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का होना खुशी और गर्व का विषय है। राम लला की प्रतिष्ठा बाले दिन मंदिरों में भजन किए जायेंगे। 25 जनवरी से 20 मार्च तक राम लला के अनेको कार्यक्रम आयोजित होंगे। उन्होंने कांग्रेस पर जुबानी हमला करते हुए कहा की प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने सभी वर्ग के लोगों को ठगने का काम किया है। बिहारी लाल शर्मा ने कहा कि भाजपा आने वाले समय मे मोदी की कल्याणकारी योजनाओं को घर घर पहुंचाने का काम करेगी. उन्होंने कहा कि पीछे 10 वर्षों में केंद्र की मोदी सरकार ने बेहतर कार्य किया है उसी के दम पर नरेंद्र मोदी देश के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे। आज देश की जनता को मोदी के नेतृत्व पर पूरा भरोसा है।

बैठक में प्रदेश उपाध्यक्षा पायल वैद्य, सुरेश शर्मा, बल्ह विधायक इंद्र सिंह गांधी, द्रग के विधायक पूर्ण ठाकुर , जिला परिषद अध्यक्ष पाल वर्मा, नगर निगम के मेयर वीरेंद्र भट्ट, रणवीर सेन, प्रियंता, संजय, सोमेश, राकेश, गोविंद ठाकुर, कुशाल सिंह ब्रिगेडियर व जिला मंडलो व मोर्चो के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Author: Daily Himachal News
