डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनावों के दौरान आरोप प्रत्यारोप की राजनीति चरम पर है और इसी बीच बीते रोज मंडी में हुए कांग्रेस प्रत्याशी के नामांकन के दौरान कांग्रेस नेतृत्व के द्वारा मंडी के नेतृत्व को टारगेट करने पर राजनीति गरमाने लगी है। मंडी में भाजयुमों की जन जागरण कार रैली के उपरांत पत्रकारों से अनौपचारिक वार्ता में पूर्व सीएम व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कांग्रेस ने मंडी को टारेगट किया, यहां पर सभी विकास कार्यों को रोक दिया गया। जो आने वाले लोकसभा के चुनावों में कांग्रेस को मंहगा पड़ेगा। उन्होंने प्रदेश की कांग्रेस सरकार के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू को आगाह करते हुए कहा कि जिस प्रकार से बहुमत होते हुए भी कांग्रेस राज्यसभा का चुनाव हार गई, वह मात्र एक ट्रेलर था जबकि पूरी फिल्म अभी बाकी है। साथ ही उन्होंने हिमाचल प्रदेश की सरकार के 15 माह के लोकप्रियता के ग्राफ को इतिहास में पहली बार इतने निचले स्तर पर होने की बात भी कही। उन्होंने कहा कि यह सब कांग्रेस की कारगुजारियों का ही परिणाम है। उन्होंने कहा कि सीएम के गृह जिले में ही विरोध के स्वर उठे हैं जिससे साफ जाहिर होता है कि प्रदेश में सरकार किस प्रकार से चल रही है। उन्होंने सुक्खू पर तंज कसते हुए कहा कि जो बड़ी बड़ी बातें हांक रहे हैं उनके पैरों तले जमीन खिसक चुकी है।
वहीं, मंडी लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा मंडी के लिए भाजपा नेताओं के योगदान के जवाब में नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सवाल तो सांसद और उनके परिवार से पूछना चाहिए कि उन्होंने इतनी बार मंडी का प्रतिनिधित्व किया तो आज तक विकास क्यों नहीं करवाया। जयराम ठाकुर ने कांग्रेस प्रत्याशी को सलाह दी कि यदि उनका मंडी के लिए इतना ही विकास का मॉडल था तो इसमें उन्हें अपनी माता यानी प्रतिभा सिंह का मार्गदर्शन करना चाहिए था लेकिन ऐसा नहीं किया गया। जयराम ठाकुर ने आरोप लगाते हुए कहा कि यह वही विक्रमादित्य सिंह हैं जिन्होंने मंत्री रहते हुए मंत्रिमंडल की बैठक में मंडी में चले हुए सभी विकास कार्यों को बंद करने में अपनी सहमति जताई और आज मंडी के विकास की बातें करते हुए लोगों से वोट देने की अपील करते नजर आ रहे हैं।