
डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी
मंडी जिला के नगर परिषद सुंदरनगर क्षेत्र में यूकेजी में पढ़ने वाली छह साल की प्रवासी बच्ची के साथ 45 वर्षीय आरोपी द्वारा दुराचार करने के मामले में आरोपी को शुक्रवार को मंडी जिला न्यायालय में पेश किया गया जहा से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी मंडी सागर चंद्र ने बताया कि आरोपी को शुक्रवार को जिला न्यायालय मंडी में पेश किया गया जहां से अदालत द्वारा उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है उन्होंने कहा कि पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है।
बता दे की हाल में पीड़ित बच्ची की मां ने पुलिस को दी गईं शिकायत में बताया था की उसकी छह साल की बच्ची जो यूकेजी में पढ़ती है ने 5 जनवरी को स्कूल से आने के बाद बताया कि उसके पेशाब की जगह पर दर्द हो रही है। आरोपी ने उसका शारिरिक उत्पीड़न कर उसके साथ गलत हरकत की है और इससे पहले भी उसने उसके साथ ऐसा किया था। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले जांच शुरू की थी। जिसके बाद अब आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Author: Daily Himachal News
Post Views: 2,150
