नशे से उजड़ रहा प्रदेश अब तो कोई ठोस कदम उठाओ सरकार : नवीन शर्मा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़ : हमीरपुर

भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के पूर्व वाइस चैयरमैन नवीन शर्मा ने हिमाचल प्रदेश में लगातार फैल रहे नशे को ले कर सरकार को घेरते हुए कहा कि प्रदेश के युवा नशे के जाल फंस गए है और सरकार सोई हुई है। नवीन शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री के गृह जिला में ही स्तिथि बदतर है युवा वर्ग नशे के जाल मेँ फंस रहा है प्रशासन व सरकार सोई हुई है हमीरपुर के शैक्षणिक संस्थानों में नशे से एक युवक की हाल में ही मौत हो गई लेकिन छोटे मोटे माफियाओं को पकड़ा जा रहा है नशे के बड़े बड़े सौदागर अभी भी गिरफ्त से बाहर हैं। नवीन शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार के समय नशे के ऊपर ज़ीरो टॉलरेंस थी परंतु अब कांग्रेस सरकार आते ही नशा माफिया पूरी तरह से प्रदेश में पैर पसार चुका है. उन्होंने कहां की सरकार नशे केखात्मे को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है।

नवीन शर्मा ने मुख्यमंत्री से आग्रह करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश के युवाओं को नशे से बचाने के लिए ठोस कदम उठाने का काम करें और जो नशे के मुख्य माफ़िया हैं उनको जल्द से जल्द पकड़ा जाए।

About The Author

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!