डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – चैलचौक –
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने सोमवार दोपहर बाद 12वीं की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया. परीक्षा परिणाम में प्रदेश की बेटियों ने अपना परचम लहराया। इसी कड़ी में मंडी जिला के चैलचौक से संबंध रखने वाली दो बेटियों ने टॉप लिस्ट में आकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। चैल चौक की होनहार बेटी रिया शर्मा और अनामिका मल्होत्रा टॉप लिस्ट शामिल हुई है जिसका क्षेत्र में खुशी की लहर है। दोनों ही बेटियों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने अभाव को सहित स्कूल के अध्यापकों को दिया है। वही, नाचन विधायक विनोद कुमार ने भी 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने वाले प्रदेश के सभी बच्चों सहित चैलचौक की दोनों बेटियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं। विनोद कुमार ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की बेटियां किसी से काम नहीं है। शिक्षा के साथ-साथ हर फील्ड में बेटियां आगे बढ़ रही हैं।
डेली हिमाचल न्यूज़ भी अपनी ओर से चैलचौक की दोनों बेटियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देता है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है।