डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर – सुंदरनगर के धनेश्वरी में शुक्रवार को दो मोटरसाईकिल में जोरदार टक्कर हो गई है। पुलिस ने शिकायतकर्ता रणजीत सिंह जिला मंडी की शिकायत पर एफआईआर दर्ज किया है। शिकायतकर्ता के अनुसार शुक्रवार को किरतपुर-मनाली फोरलेन पर स्थित सुंदरनगर के धनेश्वरी में दो मोटर साइकिल एचपी-31डी-3202 और एचपी-82ए-3095 की जोरदार टक्कर हो गई। इसके उपरांत मौके से मोटरसाइकिल पर सवार कुल 3 युवकों को गंभीर हालत में सिविल अस्पताल सुंदरनगर पहुंचाया गया। जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। खबर लिखे जाने तक तीनों युवकों का उपचार मेडिकल कॉलेज में जारी है।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण ने कहा कि पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि मामले में पुलिस द्वारा हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच अमल में लाई जा रही है।