
डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर
सुंदरनगर में विजयदशमी का पर्व मंगलवार को हर्षोल्लास व परंपरागत धार्मिक सद्भाव के साथ मनाया गया। सुंदरनगर में दो स्थानों भोजपुर स्थित जवाहर पार्क और बीएसएल कॉलोनी स्थित स्कूल मैदान में रावण, कुंभकर्ण व मेघनाद के पुतले जलाए गए। इससे पहले यहां पर भगवान श्रीराम से संबंधित सुंदर झांकियां भी निकाली गईं। जवाहर पार्क में मां शक्ति जनकल्याण समिति द्वारा जवाहर पार्क में मंच सजाकर गीत-संगीत के कर्ण प्रिय कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। जवाहर पार्क में आयोजित कार्यक्रम में विधायक राकेश जंवाल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। समिति के प्रधान अमित शर्मा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया। पूजा-अर्चना के बाद विधायक राकेश जंवाल ने रावण दहन किया। इस मौके पर आतिशबाजी का भी आयोजन किया गया। रावण दहन और आतिशबाजी देखने के लिए हजारों की संख्या में महिला, पुरुष व बच्चे उपस्थित रहे।


Author: Daily Himachal News
