मंडी : पंडोह डैम के पास वैकल्पिक मार्ग की टारिंग शुरू, कल दिन के समय 4 घंटे बंद रहेगा नेशनल हाईवे…!!!

1 min read

डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – पंडोह : विशाल वर्मा

चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे पर वाहनों की आवाजाही के लिए पंहोड डैम से कैंची मोड़ तक इस्तेमाल किए जा रहे वैकल्पिक मार्ग की लोक निर्णाम विभाग ने टारिंग शुरू कर दी है। मंगलवार को दो घंटे की बे्रक के दौरान के वैकल्पिक मार्ग की टारिंग की गई, वहीं बुधवार से 4 घंटे की बे्रक के दौरान यह इस सड़क की टारिंग की जाएगी। लोक निर्माण विभाग के द्वारा यह टारिंग दों अंतरालों में की जाएगी। टारिंग के लिए पहली ब्रेक सुबह 11 से दोपहर 1 बजे व दूसरी ब्रेक 4 से शाम 6 बजे तक रहेगी। इस दौरान इस नेशनल हाईवे से गुजरने वाले वाहन चालकों के पहिए वैकल्पिक मार्ग पर पूरी तरह से थमे रहेंगें। लोक निर्माण विभाग उप मंडल पंडोह सहायक अभियंता प्रवीण तलवार ने बताया कि टारिंग का यह काम 10 दिन के भीतर पूरा कर लिया जाएगा। उन्होने बताया कि रात की ब्रेक के दौरान सड़क की सोलिंग की जाएगी, वहीं दिन के समय टारिंग का काम किया जाएगा।

उधर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर चंद्र ने टारिंग के समय छोटे वाहन चालकों से कुल्लू कटौला मार्ग पर सफर करने की अपील की है। उन्होने बताया कि टारिंग के दौरान चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे पर वाहनों को चलाना संभव नहीं होगा। छोटे वाहन वाया कटौला जा सकेेगें वहीं बड़े वाहन चालकों को सड़क खुलने का इंतजार करना होगा। बुधवार को टारिंग के लिए 4 घंटे की ब्रेक ली जाएगी। रात के समय ली जाने वाली ब्रेक भी फिलहाल 28 अक्टूबर तक जारी रहेगी। आने वाले दिनों में टारिंग के लिए ली जाने वाली बे्रक की सूचना वाहनों चालकों को पूर्व में ही दे दी जाएगी। बता दंे कि भारी बरसात के दौरान मंडी जिला के पंडोह में कैंची मोड़ के पास इस नेशनल हाईवे का एक हिस्सा पूरी तरह से टूट गया है, जिसके रेस्टोरेशन का कार्य जारी है। फिलहाल यहां से वाहनों को वैकल्पिक मार्ग से भेजा जा रहा है। कुछ दिन पहले ही साढ़े 4 किलोमीटर वाले इस पैच को चैड़ा किया किया गया था, वहीं अब इसकी टारिंग का काम शुरू हो गया है। इस वैकल्पिक मार्ग की टारिंग पर विभाग द्वारा 2.3 करोड़ खर्च किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!