डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – सुंदरनगर : हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनावों के अंतिम चरण के लिए मतदान जारी है। जहां निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान को लेकर तैयारियां की गई हैं। लेकिन मंडी जिला के विधानसभा क्षेत्र सुंदरनगर में 5 बूथों के मतदाताओं को परेशानी झेलनी पड़ी है। इससे जहां स्थानीय प्रशासन के हाथ पांव फूल गए हैं। वहीं क्षेत्र के 5 बूथों पर ईवीएम मशीन खराब होने के कारण कुछ मतदाताओं को घंटों इंतजार कर बिना वोट के घर वापिस लौटना पड़ा है। प्रशासन ने मौके पर आनन-फानन में ईवीएम मशीन पहुंचा कर चुनाव प्रक्रिया को फिर शुरू कराया गया है। इसके साथ इन घटनाओं की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी सुंदरनगर और प्रशासन के अधिकारियों द्वारा मौका पर समस्या का जायजा लिया गया है। इस घटना पर संज्ञान लेते हुए विधायक सुंदरनगर राकेश जंवाल ने प्रभावित पोलिंग बूथों का दौरा किया गया और मौके पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। विधायक राकेश जंवाल ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र सुंदरनगर के विभिन्न पोलिंग बूथों पर इवीएम मशीनें खराब होने की सूचना प्राप्त हो रही है। इस कारण मतदाता बिना वोट डाले ही घर वापिस लौटने पर मजबूत हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की अवस्था का आलम पिछले 25 वर्षों में नहीं देखा है। प्रशासन द्वारा कोई इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। राकेश जंवाल ने कहा कि क्षेत्र में काम पोलिंग होने को लेकर यह षड्यंत्र रचा जा रहा है।