
इस दौरान आयोजित 100 मीटर दौड़ में कांगड़ा की प्रियंका ने प्रथम स्थान, मंडी की वंदना ने द्वितीय और सोलन की रेणुका ने तृतीय स्थान हासिल किया है। 200 मीटर दौड़ में कांगड़ा की प्रियंका ने प्रथम, मंडी की वंदना ने द्वितीय और कांगड़ा की आकांक्षा ने तृतीय स्थान हासिल किया है। 400 मीटर दौड़ में शिमला की पूजा ने प्रथम, मंडी की गीतांजली द्वितीय और कुल्लू की रंजना ने तृतीय, 800 मीटर दौड़ में शिमला की नीतिका ने प्रथम व शिवानी ने द्वितीय व मंडी की सुरक्षा ने तृतीय स्थान, 1500 मीटर में ऊना की सलोनी ने प्रथम, कुल्लू की रंजना ने द्वितीय, मंडी की ममता ने तृतीय स्थान पाया।
लंबी कूद में मंडी की वंदना ने प्रथम, सोलन की रेणुका द्वितीय व मंडी की पार्वती ने तृतीय स्थान, चक्का फेंक प्रतियोगिता में मंडी की शीतल ने प्रथम, चंबा की हिना ने द्वितीय व मंडी की गीतांजलि ने तृतीय स्थान, शॉटपुट में मंडी की गीतांजलि ने प्रथम, कुल्लू की अमृता ने द्वितीय व कांगड़ा की आकांक्षा ने तृतीय स्थान पाया। जेवलिन थ्रो में मंडी की शीतल ने प्रथम, किन्नौर की मंजीत ने द्वितीय व शिमला की काजल ने तृतीय स्थान, तिहरी कूद में कुल्लू की राखी ने प्रथम, मंडी की बनिता ने द्वितीय व बगमा ने तृतीय स्थान स्थान पाया। जबकि ऊंची कूद में चंबा की हिमा ने प्रथम, मंडी की बनिता ने द्वितीय और ऊना की मनप्रीत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेता प्रतिभागी छात्राओं को निदेशक तकनीकी शिक्षा हिमाचल प्रदेश विवेक चंदेल ने पुरस्कृत किया।

Author: Daily Himachal News
Post Views: 631
