सुंदरनगर : सुकेत वन मंडल के तहत ग्राम पंचायत चमुखा क्षेत्र के तलसाई के घने जंगल मे शनिवार शाम भयानक आग लग गई. जैसे ही युवक मंडल हराबाग के सदस्यों को आग लगने की सूचना मिली तो उन्होंने तुरंत मौके पर पहुंचकर घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। लेकिन आग लगने से जंगल में मौजूद लाखों जीव-जंतुओं सहित लाखों रूपये की वन संपदा जलकर राख हो गई। वही युवक मंडल हराबाग के अध्यक्ष रिंकू ने बताया कि गर्मी के मौसम में लगातार जंगलों में आग लगने का खतरा बढ़ गया है. और जंगलों में आग लगने के कारण जीव-जंतुओं सहित लाखों रुपए की वन संपदा राख हो रही है. ऐसा ही एक मामला शनिवार शाम तलसाई के घने जंगल में देखने को मिला. लेकिन जैसे ही युवक मंडल के सदस्यों को आग लगने की सूचना मिली तो उन्होंने तुरंत मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वहीं उन्होंने स्थानीय लोगों से आग्रह किया कि अगर इस तरह की कोई भी आगजनी की घटना सामने आती है तो तुरंत वन विभाग के कर्मियों सहित पुलिस को सूचित करें ताकि समय रहते वन संपदा को बचाया जा सके। इस मौक़ पर युवक मंडल हराबाग के मीडिया प्रभारी रमेश ठाकुर, उप प्रधान अभय शर्मा, मुख्य सलाहकार अमन शर्मा, सदस्य ललित, सुनील, हरीश, अमित व अनिल मौजूद रहे।