
शिमला: हिमाचल प्रदेश में आगामी दिनों में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं जिसको लेकर नेताओं के बीच जुबानी जंग भी तेज हो चुकी है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री के बीच चली जुबानी जंग के बाद भाजपा-कांग्रेस के नेता भी अब एक-दूसरे पर जुबानी हमला करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे. वन मंत्री राकेश पठानिया द्वारा नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री पर निशाना साधनें के बाद अब मुकेश अग्निहोत्री के बचाव में शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह उतरे है. विक्रमादित्य सिंह नें वन मंत्री राकेश पठानिया को अपनी खालटी में रहने की नसीहत दी है।
विक्रमादित्य सिंह नें कहां कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने एक ऐसे मंत्री को पत्रकार वार्ता करने के लिए उतारा, जो बेलगाम है. उन्होंने कहा कि नूरपुर में रणवीर सिंह निक्का की महारैली के बाद पठानिया बुरी तरह बौखला गए हैं और ऐसे में वह उल-जलूल बयानबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं. विक्रमादित्य सिंह ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को नसीहत दी कि उन्हें प्रेस वार्ता करने के लिए किसी ऐसे मंत्री को उतारना चाहिए था, जिसका गिरेबान खुद स्वच्छ और साफ होता. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार ने बीते साढ़े 4 वर्षो में कोई विकास कार्य नहीं किया. और बेरोजगार युवा सड़कों पर घूमने के लिए विवश है अब विधानसभा चुनाव नजदीक आता देख भाजपा के नेता लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं. विक्रमादित्य सिंह ने सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि वह अपने पांच ऐसे कार्य जनता के सामने रखें, जिसे भाजपा सरकार में शुरू कर उसका उद्घाटन किया हो. उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में जो विकास कार्य हो रहे हैं, वो सभी कांग्रेस सरकार ने शुरू किए थे. उन्होंने कहा कि जिस मनरेगा योजना की बीजेपी आलोचना करती थी, आज उसी मनरेगा की भाजपा प्रशंसा करते नजर आती है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और उनके मंत्रियों ने साढ़े 4 वर्ष में कोई विकास कार्य नहीं किया और अपनी हार को नजदीक आता देख वे ऐसी बयानबाजी कर रहे हैं।
वहीं, वन मंत्री राकेश पठानिया द्वारा प्रेस वार्ता में सहेली शब्द को असंवैधानिक बताने को भी विक्रमादित्य सिंह ने सरासर गलत बताया. उन्होंने कहा कि यह शब्द किसी भी तरीके से असंवैधानिक नहीं है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने स्वयं नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री के खिलाफ गलत बयानबाजी शुरू की. मुख्यमंत्री ने उनकी पत्नी और बेटियों के साथ परिवार को लेकर टिप्पणी की. इसके बाद में नेता प्रतिपक्ष ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को जवाब दिया. उन्होंने कहा कि भाजपा यह न सोचे कि नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री अकेले हैं. उनके साथ पूरी कांग्रेस पार्टी चट्टान की तरह खड़ी है और कांग्रेस मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को ईंट का जवाब पत्थर से देने के लिए तैयार है. विक्रामदित्य सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार उपचुनाव में मिली 4-0 की हार को भूल गई है. कांग्रेस पार्टी ने उपचुनाव में बीजेपी को ट्रेलर दिया था, जिसकी पूरी फिल्म विधानसभा चुनाव में दिखाई जाएगी। जिसके लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भाजपा की पूरी टीम तैयार रहें।


Author: Daily Himachal News
