
सुंदरनगर : घनोटू-बग्गी मार्ग की खस्ता हालत को लेकर नाचन कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी व जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष लाल सिंह कौशल के नेतृत्व में सोमवार को धनोटू के समीप स्थानीय व बीबीएमबी प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन पर चक्का जाम किया जाएगा. यह बात रविवार को लाल सिंह कौशल नें मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में कही। उन्होंने कहा कि पिछले लंबे समय से धनोटू-बग्गी मार्ग की हालत खस्ता बनी हुई है. जिस कारण स्थानीय जनता व वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि इसको लेकर कई बार स्थानीय व बीबीएमबी प्रशासन को ज्ञापन भी सौंप इसे ठीक करने की मांग भी की गई लेकिन उसके बावजूद भी समस्या का हल नहीं हो पाया. उन्होंने कहा कि स्थानीय जनता के सहयोग से सोमवार को धनोटू के समीप बीबीएमबी प्रशासन व स्थानीय प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर चक्का जाम किया जाएगा। लाल सिंह कौशल ने कहां की घनोटू-बग्गी मार्ग से हर रोज हजारों की संख्या में वाहन गुजरते हैं सड़क पर गहरे गड्ढे होने के कारण गाड़ी को नुकसान हो रहा है। लेकिन प्रशासन गहरी नींद सोया है।

Author: Daily Himachal News
