
मंडी : मंडी जिला के सराज क्षेत्र के उपमंडल बालीचौकी के तहत पंजाई बस स्टैंड में कार पर ताबड़तोड़ पत्थरों द्वारा हमला कर रास्ता रोकने और मारपीट करने पर पुलिस चौकी बालीचौकी द्वारा आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है। पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 341, 323 और 427 के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है। पुलिस से रविवार को प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता लाल दास पुत्र चोबे राम निवासी गांव भनवास डाकघर सोमनाचनी तहसील बालीचौकी जिला मंडी की शिकायत पर एफआईआर दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता के अनुसार जब वह अपने घर के लिए जा रहा था तो करीब रात 11 बजे पंजाई बस स्टैंड पहुंचा। इसी दौरान नोखू राम पुत्र हेम सिंह गांव व डाकघर पंजाईं तहसील बालीचौकी जिला मंडी ने शिकायतकर्ता की कार पर पत्थरों से हमला कर दिया। आरोपी नोखू राम द्वारा शिकायतकर्ता को मौके पर रोककर उसके साथ सड़क पर बिना किसी वजह से मारपीट की गई। वही शिकायतकर्ता द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुष्टि करते हुए रविवार को एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि उपमंडल बालीचौकी के तहत एक व्यक्ति की कार पर पत्थरों से हमला,रास्ता रोककर मारपीट करने पर एफआईआर दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता का मेडिकल जांच करवाई गई है। मामले में पुलिस द्वारा गवाहों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।

Author: Daily Himachal News
