बारिश का कहर, बंदली धार में एक गौशाला के ढह जाने से अंदर बंधी 15 बकरियां और 3 गायों की दबकर मौत…

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सुंदरनगर : जिला मंडी के सुंदरनगर में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। बंदली धार में एक गौशाला के ढह जाने के कारण अंदर बंधी 15 बकरियां और 3 गायों की दबकर मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार रात को तेज बारिश के कारण क्षेत्र के बंदलीधार के नेरड गांव में देवेंद्र कुमार पुत्र देवी शरण की गौशाला ढह गई। गौशाला के साथ बहने वाले नाले में पानी का तेज बहाव होने के कारण गौशाला के साथ लगा डंगा इसकी चपेट में आ गया। जिससे गौशाला ढह गई और गौशाला में बंधी 15 बकरियां और तीन गाएं दबकर मर गई। हालांकि ग्रामीणों ने मिलकर उन्हें बचाने का प्रयास किया परंतु सफल नहीं हो पाए। इसके उपरांत किसी तरह उन्हे मृत अवस्था में मलबे से निकाला गया।

मंगलवार को एसडीएम धर्मेश रामोत्रा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मौके पर संबधित अधिकारियों को नुकसान का आकलन व आगामी कारवाई के लिए भेजा गया है।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!