
मंडी : मंडी जिला के उपमंडल बालीचौकी के तहत खोलानाल में माता काश्मीरी के नवनिर्मित मंदिर प्रतिष्ठा के कार्यक्रम का आयोजन गुरूवार को किया जा रहा है। जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी विचार विभाग के चेयरमैन एवं क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेता विजयपाल सिंह ने कहा कि गुरूवार को उपमंडल बालीचौकी के खोलानाल में मे माता काशमीरी के नवनिर्मित मन्दिर प्रतिष्ठा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वीरवार को माता काशमीरी के मंदिर में शाम 5 बजे गणेश पूजन के साथ कार्यक्रम की शुरूआत की जाएगी। विजयपाल सिंह ने कहा कि शुक्रवार एक जुलाई को माता के मंदिर में भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा।काशमीरी माता कमेटी खोलानाल सभी भक्तों से कार्यक्रम में शामिल होने की प्रार्थना की है।

Author: Daily Himachal News
Post Views: 665
