
सुंदरनगर : मंडी जिला के सुंदरनगर में मॉनसून की पहली बारिश ने लोक निर्माण विभाग की पोल खोल कर राख दी है। मामले मे दर्ज़नों पंचायतों को जोड़ने वाली सुंदरनगर-नालनी सड़क पर डेढ़ माह पहले किए गए पेचवर्क की कलई खुल गई है। क्षेत्र में हुई बारिश के कारण उखड़ने से यहां से गुजरने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों से प्राप्त जानकारी के अनुसार के हरिपुर से लेकर हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी तक करीब डेढ़ माह पूर्व किया गया पैचवर्क पहली बारिश में ही उखड जाने से विभाग की कार्यप्रणाली को पलीता लगा दिया है। इस सडक मार्ग की खस्ताहालत में सुधार को लेकर मार्च माह में कांग्रेस ने विभाग को अल्टीमेटम भी दिया था। उसके उपरांत विभाग ने पैचवर्क का कार्य कर इसके गड्ढों को सुधारा था। लेकिन हाल ही में हुई बारिश के कारण मार्ग की हालात पहले की तरह हो गई है। मार्ग पर किया गया पैचवर्क पूरी तरह से उखड़ गया है। जिस कारण लोगों में लोक निर्माण विभाग के प्रति भारी रोष देखने को मिल रहा है। लोगों का कहना है कि लोक निर्माण विभाग ने सड़क पर घटिया किस्म का पैचवर्क किया है जिस कारण पहली बारिश में पैचवर्क उखड़ गया। यह सड़क नगर परिषद के कई वार्ड सहित विधानसभा सुंदरनगर की कई पंचायतों को जोड़ती है। सड़क की खराब हालत होने से यहां से आम लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है।

Author: Daily Himachal News
