मंडी : हिमाचल सांस्कृतिक शोध संस्थान रंगमंडल एवं नाट्य अकादमी स्तोहल मंडी में संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार भाषा एवं संस्कृति विभाग हिमाचल प्रदेश व हिमाचल कला संस्कृति एवं भाषा अकादमी के सहयोग से आयोजित किए जा रहे उत्सव में प्रदेश भर के कलाकर एक से बढ़कर एक अभिनय कर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रहे हैं। तीन दिवसीय महोत्सव में दूसरे दिन दो नाटकों का मंचन किया गया। पहला नाटक रूसी लेखक चेक्नोव आनोथ की कहानी “बर्थ डे प्रेज़ेंट“ पर आधारित था तथा दूसरा एक हास्य नाटक था “आदाब अर्ज़ है” जो लेखक मोऊलेर की कहानी से प्रेरित था। इस अवसर पर रोटरी क्लब मंडी के प्रधान मुनीश सूद बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। रोटरी क्लब मंडी और रोटरी क्लब सुंदर नगर के सदस्यों ने इस अवसर पर अपनी उपस्थिति दर्ज की और दोनों नाटकों का भरपूर लुत्फ़ उठाया। हिमाचल सांस्कृतिक शोध संस्थान रंगमंडल एवं नाट्य अकादमी के चेयरमेन सुरेश शर्मा ने सभी उपस्थिति मेहमानों का स्वागत किया। अपने सम्बोधन में रोटरी क्लब मंडी के प्रधान मुनीश सूद ने कहा कि आज लोग टी वी और मोबाइल के चलते रंगमंच से बहुत दूर हो गए हैं और रंगमंच को जीवित रखने के लिए हमें ऐसे आयोजन का हिस्सा बने रहना चहीए। उन्होंने कहा के भविष्य में रोटरी क्लब मंडी ये कोशिश रखेगा के किसी भी तरीक़े से रंगमंच से जुड़ी गतिविधियों में अपना योगदान देता रहे। इस अवसर पर रोटरी क्लब सुंदर नगर के प्रधान अमित कौशल ने भी रमगमंच से लोगों को जुड़े रहने की अपील की। संस्थान की सचिव सीमा शर्मा ने बताया के ये वर्ष उनके संस्थान का सिल्वर जुबली वर्ष है और इसे वो इस वर्ष को रंगमंच से जुड़े हर कलाकार को समर्पित करती है।