मंडी : कहते हैं कि जब मन में कुछ करने की ठान ली जाए तो कुछ भी असंभव नहीं है। इस बात को मंडी जिला के उपमंडल बल्ह के 75 प्रतिशत विकलांग सन्नी ठाकुर ने चरितार्थ कर दिखाया है। सन्नी ने मंडी से लेह और फिर वापिस मंडी लगभग 2546 से ज्यादा किलोमीटर की यात्रा कार ड्राइव करके रिकार्ड बनाया है। सन्नी ने इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड और एशिया बुक ऑफ रिकार्ड में अपना नाम दर्ज कर मंडी जिला का नाम रोशन किया है। मंडी जिला के बल्ह उपमंडल के ख्यूरी गांव के रहने वाले सन्नी को मंडी जिला प्रशासन की ओर से इस उपलब्धि के लिए सम्मानित किया गया। इस मौके पर एडीसी मंडी जतिन लाल ने सन्नी ठाकुर को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर जतिन लाल ने कहा कि सन्नी ठाकुर सभी के लिए एक प्रेरणा स्त्रोत बने हैं जिनका अनुसरण कर बाकि स्पेशल लोगों को भी स्पोर्टस या किसी अन्य क्षेत्र में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी। वहीं प्रशासन ने सन्नी को हर प्रकार की सहायता प्रदान करने का भरोसा भी दिलाया। इस मौके पर सन्नी ठाकुर ने उनका सहयोग करने वाले सभी लोगों का आभार जताया। सन्नी ने कहा कि इस रिकार्ड को बनाने का मुख्य लक्ष्य हिमाचल प्रदेश में पैरा स्पोर्टस को बढ़ावा देना है। सन्नी ने बताया कि इसके बाद अब वे लेह से कन्याकुमारी तक की यात्रा पूरी कर एक और रिकॉर्ड बनाना चाहते हैं।
वहीं इस मौके पर सन्नी ठाकुर के पिता सूरज सिंह ने बताया कि सन्नी का सपना आज पूरा हुआ है। जिससे परिवार के साथ मंडी जिला और प्रदेश का नाम रोशन हुआ है। उन्होंने कहा कि उन्हें सन्नी पर गर्व है कि उसने 75 प्रतिशत विकलांग होते हुए भी इतने कठिन रिकार्ड को बनाया है। सूरज सिंह ने उनका इस कार्य में सहयोग देने वाले सभी का आभार जताया।
बता दें कि सन्नी ठाकुर एक खिलाड़ी रहा है जिसका प्रशिक्षण के दौरान दुर्घटनावश स्पाइन इंजरी के कारण 75 प्रतिशत शरीर काम करना बंद कर गया। लेकिन फिर भी सन्नी ने हौंसला नहीं हारा। सन्नी ने एक स्पेशल कार बनवाई जो हाथों से ही ऑपरेट होती है और आज सन्नी ठाकुर वर्ल्ड रिकार्ड बनाने निकल पड़े हैं।
Author: Daily Himachal News
Post Views: 515