
सुंदरनगर : विधायक क्रिकेट महाकुंभ में शनिवार को खेले गए पले मैच में भनवाड़ ने समौन को 93 रनों के भारी अंतर से हरा दिया। भनवाड़ ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए। जिसमें राजेंद्र ठाकुर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 53 गेंदों में 77 रन बनाए। जबकि दयाधर वर्मा ने 21 और ओम प्रकाश ने 17 रनों का योगदान दिया। दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी समौन पंचायत की पूरी टीम 15 ओवर में 8 विकेट खोकर 77 रनों पर ही आऊट हो गई। दूसरे मैच में बंदली नें किंदर को 7 रनों से हराकर अगले दौर में प्रवेश कर लिया। टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बंदली की पूरी टीम 13.5 ओवर में 122 रनों पर आऊट हो गई। जिसमें चेतन ने 31, तरूण कुमार ने 27 और नवल किशोर ने 20 रन बनाए। इसके जवाब में मैदान में उतरी किंदर की टीम के खिलाडिय़ों ने टीम को जीत दिलाने का भरसक प्रयास किया लेकिन 15 ओवर में 5 विकेट खोकर वह केवल 115 रन ही बना सकी।

Author: Daily Himachal News
