सुंदरनगर : रोटरेक्ट क्लब सुंदरनगर के प्रतिनिधिमंडल ने प्रशासन से मांग की है कि शहर में सड़कों पर घूम रहे बेसहारा जानवारों को वहां से हटा कर गोसदन में भेजने की व्यवस्था की जाए। प्रधान अमित सैनी के नेतृत्व में रोटरेक्ट क्लब ने इस बारे बुधवार को एसडीएम धर्मेश रामोत्रा को ज्ञापन भी सौंपा है। अमित सैनी ने बताया शहर में सड़कों पर इन जानवरों के कारण रोजाना हादसे हो रहे है। जिससे न केवल लोग बल्कि यह जानवर भी घायल हो रहे है। उन्होंने रोटरेक्ट क्लब की ओर से भी प्रशासन को इन बेसहारा जानवरों को गोसदन ले जाने में पूरी मदद करने की बात कही है। इस मौके पर क्लब ने अपने भावी कार्यक्रमों के बारे में भी एसडीएम को अवगत करा सहयोग की मांग की है। इस मौके पर सचिव विश्वास कौशल, कोषाध्यक्ष अतुल गुप्ता, अमित भाटिया, रोहित गुप्ता, नवीन सकलानी व निखिल ठाकुर भी मौजूद रहे।