सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने लगाया जन जागरूकता शिविर, विधायक जवाहर ठाकुर ने की अध्यक्षता

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मंडी :  सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने लोगों को विभाग की योजनाओं की जानकारी देने को गुरुवार को मंडी में एक दिवसीय जागरूकता शिविर लगाया। जिला परिषद कार्यालय मंडी के सभागार में आयोजित इस शिविर की अध्यक्षता द्रग के विधायक जवाहर ठाकुर ने की। शिविर में लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन, स्वर्ण जयंती आश्रय योजना, अनुवर्ती कार्यक्रम और अनुसूचित जाति तथा जनजाति के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। इस मौके जवाहर ठाकुर ने स्वर्ण जयंती आश्रय योजना के तहत द्रंग विधानसभा क्षेत्र के 73 लाभार्थियों को गृह निर्माण के स्वीकृति पत्र प्रदान किए।

अपने संबोधन में जवाहर ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की सोच गरीब हितैषी है। उन्होंने गरीबों-कमजोरों के भले के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलाई हैं। स्वर्ण जयंती आश्रय योजना के तहत मंडी जिले में बीते चार सालों में 2072 मकान बनाने के लिए 29.87 करोड़ रुपये से ज्यादा की सरकारी सहायता प्रदान की गई है। इन 2072 मकानों में अनुसूचित जाति के 1978, अनुसूचित जन-जाति के 25 और अन्य पिछड़ा वर्ग के 69 पात्र व्यक्तियों के मकान स्वीकृत किए गए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा बिना आय सीमा के वृद्धावस्था पेंशन के लिए आयु सीमा 80 साल से घटाकर 60 साल की गई है तथा अब विभिन्न श्रेणियों में सामाजिक सुरक्षा पेंशन न्यूनतम 1000 तथा अधिकतम 1700  रूपये दी जा रही है। उन्होंने बताया कि पात्र लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रदान करने केे लिए पूरे जिला में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है ताकि सभी लोगों को इसका लाभ मिल सके।

यह रहे मौजूद :
कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य इंदिरा देवी, तहसील कल्याण अधिकारी सदर कुंदन हाजरी, तहसील कल्याण अधिकारी पधर जितेन्द्र सैणी सहित पंचायती राज संस्थाओं के विभिन्न प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!