मंडी : मंडी जिला के विकास खंड सुंदरनगर में एक 30 वर्षीय विवाहिता द्वारा रहस्यमयी परिस्थितियों में जहर खाने पर पुलिस थाना सुंदरनगर में ससुराल पक्ष पर एफआईआर दर्ज किया गया है। मामले में पुलिस द्वारा भारतीय दंड संहिता की धारा 306 और 34 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले में मृतिका विवाहिता की माता ने पुलिस थाना में ससुराल पक्ष द्वारा उसकी बेटी को प्रताड़ित करने के आरोप लगाए गए हैं। वहीं बुधवार सुबह सिविल अस्पताल सुंदरनगर के शव गृह के बाहर हालात अति संवेदनशील हो गए और मायका पक्ष द्वारा उनकी बेटी की हत्या ससुराल पक्ष द्वारा किए जाने के गंभीर आरोप लगाए गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर विधायक सुंदरनगर राकेश जंवाल और पूर्व विधायक सोहन लाल ठाकुर तथा डीएसपी दिनेश कुमार पहुंचे। परिजन मृतिका के शव का पोस्टमार्टम फॉरेंसिक एक्सपर्ट और डॉक्टरों की टीम द्वारा करने की मांग करते रहे। जिस पर विधायक राकेश जंवाल ने शव का पोस्टमार्टम फॉरेंसिक एक्सपर्ट और डॉक्टरों की टीम के द्वारा श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक में करवाने के आदेश दे दिए हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक ले जाया गया है। मृतिका किरण अपने पीछे एक ढाई वर्ष की बेटी छोड़ गई है। लेकिन एमए और बीएड कर चुकी एक पढ़ी-लिखी विवाहिता द्वारा इस प्रकार का खौफनाक कदम उठाने पर क्षेत्र के लोग हैरान हैं।