सुंदरनगर विधायक राकेश जम्वाल ने कंदार में किए विकास कार्यों के उद्घाटन व शिलान्यास…

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सुंदरनगर : सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राकेश जम्वाल ने ग्राम पंचायत कंदार में 25 लाख रुपए की लागत से बने कंदार से बगड़ा सड़क, 10 लाख रुपए की लागत से बनी हारापैंद से हार सड़क, 10 लाख रुपए की लागत से बनी कंदार से एस सी बस्ती सड़क, 15 लाख रुपए की लागत से बने हिमाचल प्रदेश स्टेट इलैक्ट्रिसिटी बोर्ड लीमीटीड 63 kVA, 11/0.4 kV उप केन्द्र कंदार,1 लाख रुपए की लागत से बने किचन सेड मंडोर देवता मंदिर का उद्घाटन किया तथा लगभग 30 लाख रुपए की लागत से बने पंचायत भवन कंदार का शिलान्यास किया।

इस अवसर पर विधायक राकेश जम्वाल ने जनसमूह को संबोधित करते हुए ग्राम पंचायत कंदार व आसपास की पंचायतों में हुए विकास कार्यो की चर्चा की तथा कंदार वासियों को नई पंचायत बनने के लिए बधाई दी। उन्होंने बताया कि नई छोटी पंचायत बनने से विकास कार्यों में गति आती है। उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी लोगों को अवगत करवाया| उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का वर्तमान कार्यकाल ज़रूरतमंदों तथा कमज़ोर वर्गों के कल्याण व उत्थान के लिए समर्पित रहा है। सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक वर्गों का बिना भेदभाव से एक समान विकास किया है तथा जनसमस्याओं का ईमानदारी के साथ समाधान करने का प्रयास किया गया है।

विधायक राकेश जम्वाल ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के निर्णयों की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने सामाजिक सुरक्षा में बिना आय सीमा के वृद्धावस्था पेंशन के लिए आयु सीमा 70 से घटाकर 60 वर्ष व पेंशन राशि में बढ़ोतरी कर दी है। मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना और प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत 1 ऐल पी जी गैस कनैक्शन में 1 सिलेन्डर के अतिरिक्त 2 सिलेंडर मुफ्त रिफिल किए जा रहे हैं। हिमकेयर कार्ड की नवीनीकरण अवधि एक साल से बढ़ाकर 3 साल की गई तथा नए परिवारों का पंजीकरण पूरे वर्ष किया जाएगा। दूर-दराज क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं घर-द्वार पर उपलब्ध करवाने के लिए मुख्यमंत्री मोबाइल क्लिनिक योजना आरम्भ की गई है, जिसमें एक डाॅक्टर अपनी टीम के साथ गावों में जाकर चिकित्सा सुविधाएं प्रदान कर रहा है। शहरी स्थानीय निकायों व पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों के मानदेय में भी वृद्धि की गई है। मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना के अंतर्गत महिलाओं के लिए अनुदान बढ़ाकर 35 प्रतिशत तथा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं दिव्यांगजनों के लिए 30 प्रतिशत किया गया है। उन्होंने हाल ही में हिमाचल वासियों के लिए मुफ्त पीने का पानी, मुफ्त 125 यूनिट बिजली और महिलाओं के लिए बस किराए में 50% छूट देने के लिए समस्त जनता की ओर से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का धन्यवाद किया।

इस अवसर पर पूर्व बीडीसी सदस्य झिंजू राम ने मुख्य अतिथि महोदय का स्वागत संबोधन किया। इस अवसर पर उप प्रधान कंदार प्रकाश चंद, जिला परिषद सदस्य कर्म चंद चोपड़ा ने भी अपने विचार सांझा किए।
घोषणाएं :
इस अवसर पर विधायक राकेश जम्वाल ने कन्दार महिला मण्डल के लिए 50 हजार,  जिम कन्दार युवक मण्डल के लिए 2 लाख, मंडोर देवता सराय कन्दार के लिए 2 लाख, खेल मैदान कन्दार के लिए 1 लाख रुपए देने की घोषणा की।

यह रहे उपस्थित :
इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी सुंदरनगर सुरेंद्र ठाकुर , एक्स ईन एचपीपीडब्ल्यूडी देवी राम चौहान, एक्स ईन विद्युत विभाग विकास शर्मा, एसडीओ एचपीपीडब्ल्यूडी हितेश शर्मा,  एसडीओ विद्युत विभाग मनीष,  बीडीसी अध्यक्ष राज कुमार, प्रधान ग्राम पंचायत कंदार दिपा देवी, उप प्रधान प्रकाश चंद ,जिला परिषद सदस्य कर्म चंद चोपड़ा, पूर्व बीडीसी सदस्य झिंजू राम,  पूर्व उप प्रधान सोमनाथ, मीडिया प्रभारी घनश्याम वर्मा, भाजपा संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता, पंचायती राज संस्थाओं के चुने हुए प्रतिनिधिगण तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी/कर्मचारी गण सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!