
मंडी/जोगिंद्रनगर : जोगिंद्रनगर-बैजनाथ नेशनल हाईवे पर मोहनघाटी के समीप शनिवार सुबह निगम की बस की चपेट में आने से 8 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। यह हादसा उस समय पेश आया जब बैजनाथ से जोगिंद्रनगर आ रही हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस की चपेट में यह लड़का आ गया। गंभीर रूप से घायल बच्चे को बैजनाथ के सिविल अस्पताल में ले जाया गया. लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक अमित कुमार तीन बहनों का इकलौता भाई था। शनिवार सुबह जब वह अपने पिता लेखराज के साथ मोहनघाटी में घर के समीप खड़ा था उसी समय सड़क को क्रॉस करते समय वह बस के नीचे आ गया जिस कारण उसकी मौत हो गई। मृतक के पिता लेखराज मेहनत मजदूरी का काम करते हैं बच्चे की मौत से सारा परिवार सदमे में है. तीनों बहनों को अपने इकलौते भाई को खोने से गांव में सदमे का माहौल है। जोगिंद्रनगर पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Author: Daily Himachal News
