
स्वर्गीय पंडित सुखराम के निधन पर शोक व्यक्त करने मंडी पहुंचे उर्जा मंत्री सुखराम चौधरी

DHN 24X7 / मंडी
प्रदेश के उर्जा मंत्री सुखराम चौधरी पंडित सुखराम के निधन पर शोक व्यक्त करने सोमवार को मंडी में उनके विधायक बेटे अनिल शर्मा के घर पहुंचे. उन्होंने अनिल शर्मा व परिजनों को सांत्वना देते हुए अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं। इससे पहले उन्होंने पंडित सुख राम के चित्र पर फूल चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
सुखराम चौधरी ने कहा कि पंडित सुख राम विजनरी नेता थे और उनका पूरा जीवन लोक सेवा एवं जन कल्याण को समर्पित रहे। उन्होंने कहा कि पंडित सुख राम से उनका संबंध काफी समय से रहा है और उन्हें राजनीति में उनसे बहुत कुछ जानने और सीखने को मिला।उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और परिजनों को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।
DHN Media Group

Author: Daily Himachal News
