
कांगड़ा/नूरपुर (भूषण शर्मा) हिमाचल प्रदेश में बारिश ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है. ताज़ा मामले में कांगड़ा जिला के नूरपूर की सुलयाली पंचायत में बारिश का पानी इतना ज्यादा भर गया है इसे देख यह लगना शुरू हो गया की यहां सड़क नहीं बल्कि कोई नदी बह रही हो. बारिश का पानी इकट्ठा होने पर भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति, स्कार्पियो गाड़ी, बिजली का ट्रांसफार्मर भी पानी में डूब गया। गाड़ी के मालिक ने ट्रैक्टर बुलाकर गाड़ी को पानी से निकाला तथा यहां जो सड़क है वह पानी में डूब गई है। जिससे इस सड़क से आवाजाही भी बन्द हो गई। मंजर ऐसा दिखाई दे रहा था जैसे हम कहीं समुद्र या किसी डैम के किनारे हो।
इस बारिश को लेकर लोगों से बातचीत की तो लोगों ने कहा कि अगर लगातार बारिश होती रहेगी तो कच्चे घरों को नुक्सान पहुंच सकता है। जिन मकानों को दो दिन पहले नुक्सान पहुंचा था उन्हें ओर ज्यादा खतरा हो सकता है तथा जिन पक्के मकानो में पानी घुस रहा है उन्हें भी नुक्सान हो सकता है।

Author: Daily Himachal News
Post Views: 645
