मंडी, 31 जुलाई : मंडी जिला के गोहर थाना के अंतर्गत एक व्यक्ति ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिस कारण उसकी मौत हो गई. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार गोहर पुलिस थाना के तहत एक व्यक्ति ने रविवार सुबह जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया. परिजनों को जब इस बात का पता चला तो उसे तुरंत मेडिकल कॉलेज नेरचौक उपचार के लिए ले गए लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान 35 वर्षीय बोध राज पुत्र लोक नाथ गांव भुरला डाकघर जाच्छ तहसील चच्योट जिला मंडी के रूप में हुई है। वही गोहर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. और सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई की जा रही है।
Author: Daily Himachal News
Post Views: 194