डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर
सुंदरनगर थाना पुलिस ने बीएसएल नहर के किनारे रोपा के समीप एक इनोवा वाहन से 96 बोतल देसी शराब बरामद की है। पुलिस ने आरोपी वाहन चालक के खिलाफ हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाही आरंभ कर दी है। जानकारी के अनुसार सुंदरनगर थाना पुलिस रोपा क्षेत्र में गशत पर थी। इस दौरान पुलिस ने बीएसएल नहर के किनारे एक इनोवा कार की जांच की तो उसकी डिक्की में 96 बोतल देसी शराब बरामद की। पुलिस पूछताछ के दौरान वाहन चालक शराब का परमिट पेश न कर पाया। जिस पर पुलिस ने आरोपी को शराब व वाहन सहित हिरासत में ले लिया। डीएसपी भारत भूषण ने बताया आरोपी की शिनाख्त संदीप कुमार पुत्र निधि चंद निवासी जजरौत डाकघर बाल्ट के रूप में हुई है।
Author: Daily Himachal News
Post Views: 1,122