
मंडी (DHN24×7) जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक बुधवार को जिला परिषद सभागार भ्यूली में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला परिषद के अध्यक्ष पाल वर्मा ने की। वहीं जिला पंचायत अधिकारी हरी सिंह ठाकुर ने बैठक का संचालन किया। बैठक में जिला मंडी के जिला परिषद सदस्यों ने भाग लेकर अपने-अपने क्षेत्र से विकास से संबंधित समस्याओं को उठाया। बैठक में लिए गए निर्णयों की जानकारी देते हुए पाल वर्मा ने कहा कि वर्ष 2022-23 के लिए मनरेगा के तहत 246 करोड़ रुपये के शैल्फ अनुमोदित किए गए। लाईन डिपार्टमेंट के माध्यम से 6.16 करोड़ रुपये के अतिरिक्त मनरेगा शैल्फ का भी बैठक में अनुमोदन किया गया। उन्होंने अधिकारियों को मनरेगा से संबंधित लंबित विकास कार्यो को भी आगामी तीन माह के अंदर पूरा करने के निर्देश दिए।
जिला परिषद अध्यक्ष ने बैठक में जिला परिषद सदस्यों द्वारा उठाए गए मामलों को प्राथमिकता प्रदान करते हुए संबंधित अधिकारियों को इन्हें जल्द से जल्द सभी औपचारिकताएं पूर्ण कर निष्पादन करने को कहा गया। बैठक में जिला परिषद उपाध्यक्ष मुकेश चंदेल, सभी जिला परिषद सदस्यों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।
Author: Daily Himachal News
About The Author
Post Views: 733










