
मंडी : मंडी जिला के तहत आने वाली बलद्वाडा तहसील की ग्राम पंचायत पटडीघाट के पटडीघाट गांव में एक गरीब परिवार की महिला विमला देवी की गौशाला रात को अचानक आग लगने से जलकर राख हो गई। आग की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने इक्टठे होकर किसी तरह गौशाला के अंदर बंधी गाय को झुलसी हुई हालत में गौशाला से किसी तरह बाहर निकाला। हालांकि गाय बुरी तरह आगजनी की इस घटना झुलस चुकी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रात करीब साढ़े नौ बजे विमला देवी की गौशाला में आग लग गई। शोर मचाने पर आसपास के ग्रामीण इक्कठा हुए और किसी तरह आग पर काबू पाया। आग लगने का क्या कारण रहा इसको लेकर पता नहीं चलता पाया है। आगजनी की इस घटना के कारण करीब 40 हजार का नुकसान का अंदेशा लगाया जा रहा है।
इधर, पंचायत प्रधान विधि चंद ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता प्रदान करने की मांग की है। वहीं परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी न होने के कारण आगजनी की यह घटना परिवार पर एक बड़ी मुसीबत बनकर आई है ।

Author: Daily Himachal News
Post Views: 608
