
सुंदरनगर : निर्माणाधीन कीरतपुर मनाली फोरलेन पर सुंदरनगर उपमंडल के अंतर्गत जड़ोल में पानी के लिए उचित निकासी का प्रावधान न होने के कारण पूरा जड़ोल बाजार जलमग्न हो जाता है। इस संबंध में कई बार स्थानीय लोगों ने विभाग को सूचित भी किया इसके बावजूद समस्या जस की तस बनी हुई है। वाहनों के आवागमन के कारण जहां पानी की बौछारें दुकानों व मकानों के अंदर पहुंच रही हैं वहीं दुकानों के अंदर रखा सामान भी भीग रहा है। फोरलेन से निकलने वाले संपर्क मार्गों तक यह पानी फैला हुआ है। इस बारे में स्थानीय दुकानदारों ने प्रशासन से मांग करते हुए कहा है कि इस समस्या का समाधान स्थाई रूप से किया जाए ताकि आगामी दिनों भारी बरसात के कारण कोई बड़ी दिक्कत न आए।
इधर, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता डीआर चौहान ने कहा है की इस समस्या का जल्द समाधान किया जाएगा ताकि किसी को कोई परेशानी न हो।

Author: Daily Himachal News
Post Views: 648
