
मनाली : हिमाचल प्रदेश में मानसून लगातार कहर कहर बरपा रहा है जहां कई जगह बादल फटने की खबरें सामने आ रही तो वही तेज बारिश के पानी लोगों के घरों में भर रहा है. ताज़ा मामले में मनाली के भजोगी नाले में बाढ़ से कोहराम मच गया है। शहर के बीचों बीच बहने वाले नाले में सुबह करीब 6 बजे अचानक पानी का जलस्तर बढ़ गया। इस बीच ढूंगरी की ओर से भी तेज गति से पानी आया और शहर के वार्ड एक, दो व तीन के लोगों के घरों में जा घुसा। इसके साथ ही वोल्वो बस स्टैंड भी नाले में तबदील हो गया।
इधर, उपमंडल अधिकारी डा. सुरेंद्र ठाकुर ने लोगों से आग्रह किया है कि नदी नालों के पास न जाएं और सतर्क रहें। और किसी भी आपातकालीन स्थिति में जिला प्रशासन के नंबर पर संपर्क करें।

Author: Daily Himachal News
Post Views: 635
