सुंदरनगर न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता बलबीर सेन का हृदय गति रूकनें से निधन….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सुंदरनगर : सुंदरनगर न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता बलबीर सेन की हृदय गति रूक जाने के कारण निधन हो गया है। जिस कारण सुंदरनगर में शोक की लहर दौड़ गई है।

मंडी जिला के सब डिवीजनल न्यायालय सुंदरनगर के वरिष्ठ अधिवक्ता बलबीर सेन के मंगलवार देर रात हृदय गति रूक जाने के कारण आकस्मिक निधन से जिला के विभिन्न न्यायिक न्यायालय परिसरों में गहरा शोक व्यक्त किया गया। बलबीर सेन (66) मंडी जिला के सुंदरनगर न्यायालय में वकालत करते थे। इस दुखद घड़ी में बुधवार सुबह ही उनके महाराणा प्रताप चौक सुंदरनगर के समीप निवास स्थान पर दुख प्रकट करने वाले लोगों का जमावड़ा लग गया। अधिवक्ता बलबीर सेन का अंतिम संस्कार मोक्षधाम सुंदरनगर में किया गया। जहां उनके पुत्र कुलदीप सेन द्वारा उन्हें मुखाग्नि दी गई। बलबीर सेन के देहांत को लेकर उपमंडल सुंदरनगर और सरकाघाट न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं द्वारा कार्य नहीं करते हुए न्यायिक प्रक्रिया को एक दिन के लिए एब्सटेन किया गया। न्यायिक परिसर सुंदरनगर में सभी अधिवक्ताओं द्वारा बार रूम में एकत्रित होकर बार एशोसिएशन अध्यक्ष जितेंद्र ठाकुर की अध्यक्षता में समस्त अधिवक्ताओं द्वारा दिवगंत बलबीर सेन को श्रधांजलि अर्पित की गई। जितेंद्र ठाकुर ने कहा कि वरिष्ठ अधिवक्ता बलबीर सेन का अकास्मिक निधन सुंदरनगर न्यायालय की अपूर्णीय क्षति है। उन्होंने कहा कि नए अधिवक्ताओं को बलबीर सेन का मार्गदर्शन हमेशा मिलता था और उनके जाने से समस्त अधिवक्ता वर्ग गहरे सदमे में है। इधर, बलवीर सेन के निधन पर प्रदेश भाजपा के महामंत्री व सुंदरनगर विधायक राकेश जंवाल ने भी दुख व्यक्त किया है।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!