नूरपुर (भूषण शर्मा) सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के माध्यम से चलाए जा रहे विशेष प्रचार अभियान के तहत त्रिगर्त वसुंधरा रंगमंच के कलाकारों ने मंगलवार को नूरपुर विकास खंड के तहत कंडवाल तथा पक्का टियाला पंचायतों में लोकनृत्य और नाटकों के माध्यम से लोगों को प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं बारे जागरूक किया । नाट्य दल के कलाकार रोहित वोहरा, शशि, मिस्टी, अशोक, प्रबोध, लेख राज, सौरव आदि कलाकारों ने प्रदेश सरकार द्वारा लोगों के कल्याणार्थ चलाई जा रही “मुख्यमंत्री गृहणी सुविधा योजना”, “मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना”, मुख्यमंत्री शगुन योजना”,”सामाजिक सुरक्षा पेंशन” “सहारा योजना”सहित अन्य योजनाओं बारे जानकारी दी। कलाकारों ने गीतों के द्वारा लोगों को नशे से दूर रहने तथा कोरोना प्रोटोकॉल का भी संदेश दिया।
Author: Daily Himachal News
Post Views: 553