नूरपुर (भूषण शर्मा) परिवहन सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण संघ ने अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार प्रकट किया है। मंगलवार को कल्याण संघ की बैठक नूरपुर में आयोजित की गई। इस बैठक में पूर्व कर्मचारियों ने प्रदेश सरकार वन निगम प्रबंधन द्वारा मार्च 2022 तक देय वित्तीय भत्ते जारी करने के लिए धन्यवाद किया है। इसके साथ ही बैठक में प्रदेश सरकार व निगम प्रबंधन से आग्रह किया गया है कि पेंशनर की समस्या का स्थाई समाधान किया जाए और 65, 70 और 75 वर्ष पूरे कर चुके पेंशनरों को 5,10 और 15% का लाभ जारी किए जाए।
इस बारे अधिक देते हुए प्रदेश सलाहकार व कांगड़ा ज़िला अध्यक्ष परिवहन सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण संघ चमन पुंडीर ने बताया कि पेंशनर हर माह अपनी समस्याओं को लेकर एक बैठक का आयोजन करते हैं। इसी के चलते मंगलवार को नूरपुर में भी पूर्व परिवहन कर्मचारियों की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में कर्मचारियों ने सरकार का धन्यवाद किया साथ ही सरकार से मांग की है कि इनकी पेंशन संबंधी समस्याओं का स्थाई समाधान किया जाए। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष बलराम पूरी,रजनीश शर्मा विशेष रूप से मौजूद रहे।
Author: Daily Himachal News
Post Views: 546