सुंदरनगर, 31 जुलाई :
हिमाचल प्रदेश की सड़कों पर वाहन चालकों की लापरवाही के कारण सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं और लगातार मामलों में इजाफा होता जा रहा है. ताज़ा मामले में रविवार सुबह चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे 21 पर सुंदरनगर बस स्टैंड के बाहर एक कार और ट्रक के बीच टक्कर हो गई लेकिन गनीमत रही कि हादसे में किसी को कोई चोट नहीं आई है।
जानकारी के अनुसार रविवार सुबह करीब 5 बजे एक कार चालक अपनी कार को बस स्टैंड के बाहर मोड़ रहा था उसी दौरान सुंदरनगर से मंडी की ओर जा रहे एक ट्रक ने कार को टक्कर मार दी. गनीमत रही कि हादसे में कार चालक को कोई चोट नहीं आई है लेकिन गाड़ी को भारी नुकसान हुआ है। वही स्थानीय लोगों की सूचना पर सुंदरनगर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने बताया कि मौके पर पुलिस मामले की जांच कर रही है उन्होंने लोगों से अपील की है कि वाहनो को धीमी गति से चलाएं।