कुल्लू : कुल्लू जिला पुलिस की नशा तस्करों पर कार्यवाही लगातार जारी है. ताजा मामले में मणिकर्ण पुलिस की टीम ने एक युवक के कब्जे से 317 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता हासिल की है. वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार कुल्लू थाना तहत आने वाली मणिकर्ण पुलिस चौकी के प्रभारी अपनी टीम के साथ क्षेत्र में गश्त पर मौजूद थे उसी समय एक युवक की संदिग्ध गतिविधियों को देख पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से 317 ग्राम चरस बरामद की गई। वहीं पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी कुल्लू गुरदेव चंद शर्मा ने बताया कि 317 ग्राम चरस के साथ एक युवक कों गिरफ्तार किया गया है. आरोपी की पहचान गोपाल देव निवासी मलाना तहसील भुंतर के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि आगामी कार्रवाई के लिए आरोपी को जल्द ही न्यायालय में पेश किया जाएगा. रिमांड हासिल कर आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी कि वह चरस की खेप कहां से कहां लेकर जा रहा था।