मंडी, 31 जुलाई : मंडी पुलिस ने अवैध शराब को लेकर विशेष अभियान चला रखा है जिसके अंतर्गत जिला के तीन अलग अलग स्थानों से करीब 12 मिलीलीटर अवैध शराब बरामद की गई है। वहीं पुलिस ने आरोपीयों के खिलाफ मामले दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
पहले मामले में गोहर थाना के अंतर्गत गुप्त सूचना के आधार पर रोशन लाल पुत्र बृज लाल गांव चमराटण डा जहल तहसील चच्योट से 4 हजार मिली लीटर अवैध शराब बरामद की गई। सूचना थी कि वह आरोपी अपने खोखे में अवैध शराब रखकर ग्राहकों को बेचता व पिलाता था. दूसरे मामले में थाना बल्ह के अंतर्गत SI तनुजा चौकी प्रभारी रिवालसर जब गश्त पर थी तो सूचना मिली की रामू राम पुत्र चूड़ामणि गांव मजयाहली डाकघर रियूर तहसील बल्ह जिला मंडी अपनी दुकान पर शराब बेचने का धंधा करता है। पुलिस ने जब जांच की तो 5 बोतल देसी शराब ऊना नंबर-1 बरामद हुई। तीसरे मामले में थाना बल्ह के अंतर्गत ASI नागेंद्र कुमार जब गश्त पर था तो सूचना मिली की गुलाब सिंह पुत्र कहनू राम गांव और डाकघर मैरामसीत तहसील बल्ह जिला मंडी अपने घर पर शराब बेचने का धंधा करता है। जब पुलिस ने जांच की तो 3000 मिलीलीटर शराब अवैध बरामद हुई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामले दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि अवैध शराब का धंधा करने वाले लोगों को नहीं बख्शा जाएगा। पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।