
हिमाचल/सुंदरनगर, 02 अगस्त : हिमाचल प्रदेश के सुंदरनगर निवासी अंतर्राष्ट्रीय बॉक्सर आशीष चौधरी ने इंग्लैंड के बर्मिंघम स्थित नेशनल एग्जीबिशन सेंटर में 80 किलोग्राम भार वर्ग में सोमवार देर रात 1 बजे हुए मुकाबले में जीत हासिल स्वर्ण पदक की ओर एक कदम और आगे बढ़ा दिया है। आशीष का पहला मुकाबला नीयू आइलैंड के बॉक्सर टी ट्रेविस के साथ हुआ। जिसमें आशीष चौधरी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने पंच के दम पर विरोधी को 5-0 से हरा धूल चटाई। आशीष की इस जीत के साथ ही उसके परिजनों के साथ-साथ मित्र बंधु में भी में खुशी की लहर दौड़ गई है रात 1 बजे खेले गए मैच को देखने के लिए माता दुर्गी देवी के साथ आशीष चौधरी का चाचा का बेटा अंतरराष्ट्रीय रेसलर जॉनी चौधरी व छोटा भाई सनी चौधरी उपस्थित रहे। बेटे की जीत से उत्साहित माता दुर्गी देवी ने कहा कि भले ही बेटा ओलंपिक में पदक जीतने से चूक गया, लेकिन उस मुकाम पर पहुंचकर आशीष ने देश के साथ हिमाचल का नाम भी गौरवान्वित किया है। उन्हें पूरी आशा है कि आशीष कॉमनवेल्थ गेम्स में देश के लिए स्वर्ण पदक अवश्य जीतेगा। देश के साथ-साथ उनका आशीर्वाद भी आशीष के साथ है।


Author: Daily Himachal News
