बर्मिंघम/हिमाचल, 03 अगस्त :
इंग्लैंड के बर्मिंघम में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स के दौरान आयोजित बॉक्सिंग प्रतियोगिता के दौरान राउंड दो के पहले मैच में जीत से आगाज करने वाले भारतीय मुक्केबाज सुंदरनगर निवासी आशीष चौधरी अब बुधवार देर रात क्वार्टर फाइनल मैच खेलेंगे। उनका मुकाबला क्वार्टर फाइनल-3 में इंग्लैंड के मुक्केबाज हारुन बोवेन के साथ होगा। मुकाबला बर्मिंघम स्थित नेशनल एग्जीबिशन सेंटर के हाल नंबर 4 में भारतीय समय अनुसार बुधवार देर रात 2 बजे खेला जाएगा। क्वार्टर फाइनल में जीत के साथ ही आशीष चौधरी सेमीफाइनल में प्रवेश करते है तो उनका पदक कॉमनवेल्थ में पक्का हो जाएगा। क्वार्टर फाइनल में उन्हें विरोधी से कड़ी टक्कर मिल सकती है। आशीष चौधरी के सामने खेलने वाले बॉक्सर हारुन बोवेन 5 बार इंग्लैंड में 75 किलोग्राम भार वर्ग में नेशनल चैंपियन रह चुके है। इसके साथ ही हारुन बोवेन 2017 में बहमास में आयोजित यूथ कॉमनवेल्थ गेम्स में 75 किलोग्राम भार वर्ग के स्वर्ण पदक विजेता भी रहे है। वह अब 80 किलोग्राम भार वर्ग में खेलते है। वहीं आशीष चौधरी जो टोक्यो ओलंपिक में 75 किलोग्राम भार वर्ग में खेले थे वह भी अप्रैल माह के बाद से अब 80 किलोग्राम भार में खेल रहे है। विभिन्न अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके आशीष चौधरी के खाते में अनेक पदक है। वहीं बॉक्सिंग प्रतियोगिताओं में खेलने का अनुभव भी हारुन बोवेन से अधिक है। जिसके कारण आशीष अपने विरोध पर भारी पड़ेंगे।
माता दुर्गा देवी व भाई जॉनी चौधरी का कहना है कि आशीष चौधरी अपने मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार हैं उन्हें उम्मीद है कि वह इस मुकाबले को जीतकर अगले दौर में प्रवेश करेगा और भारत को स्वर्ण पदक दिलाएगा।