
नूरपुर (भूषण शर्मा) डॉ तुषार सैनी ने सिविल हस्पताल नूरपुर में बतौर फॉरेंसिक एक्सपर्ट अपना कार्यभार संभाल लिया है। डॉ तुषार इससे पहले टांडा मेडिकल कॉलेज में अपनी सेवाएं दे रहे थे। डॉ तुषार की सिविल अस्पताल नूरपुर में फॉरेंसिक एक्सपर्ट की सेवाएं मिलने से पहले उपमंडल नूरपुर के अलावा फतेहपुर, इंदौरा (डमटाल) ज्वाली आदि क्षेत्रों के जटिल पोस्टमार्टम व जहर के सेवन से हुई मौतों को टांडा रेफर किया जाता था। लेकिन अब जटिल पोस्टमार्टम के लिए मृतक के परिजनों व लोगों को टांडा जाने से राहत मिलेगी। वही पुलिस को भी नूरपुर में एक्सपर्ट की सेवाएं मिलने से केस को जल्द हल करने में सुविधा मिलेगी।

Author: Daily Himachal News
About The Author
Post Views: 733
