डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर
पुलिस थाना बीएसएल कॉलोनी के कर्मचारियों ने गश्त के दौरान पलौहटा में एक रिहायशी मकान में छापामारी के दौरान 4 हज़ार मिलीलीटर अवैध शराब करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने मकान मालिक के खिलाफ आबकारी अधिनयम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पुलिस थाना बीएसएल कॉलोनी के कर्मचारी रूटीन चेकिंग के दौरान गश्त पर मौजूद थे उसी दौरान गुप्त सूचना के आधार पर जब नेक राम गांव पलौहटा डाकघर अप्पर बैहली तहसील सुंदरनगर के रिहायशी मकान की तलाशी ली तो उसके कब्जे से 4 हजार मिलीलीटर अवैध शराब बरामद की गई। जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने की है।
Author: Daily Himachal News
Post Views: 219