डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – पंडोह – विशाल वर्मा
मंडी जिला के 7 मील के समीप चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे पर लोडर मशीन पर उस समय बड़ी-बड़ी चट्टानें गिर गई जब नेशनल हाईवे पर रीस्टोरेशन का कार्य लगातार जारी है। लोडर मशीन पर गिरी बड़ी-बड़ी चट्टानों का एक लाइव वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में लोग अपनी जान बजाकर भागते हुए भी नजर आ रहे हैं। घटना सोमवार शाम 5 बजे के करीब की बताई जा रही है। गनीमत रही कि घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। बता दें कि बीते 8 जुलाई को हुई भयंकर बारिश से चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे 7 मील के पास पूरी पहाड़ी नेशनल हाईवे पर आ पहुंची थी। जिस कारण करीब एक हफ्ते तक इस नेशनल हाईवे हाईवे पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद रही। इस नेशनल हाईवे को करीब 8 दिन बाद वन वे ट्रैफिक के लिए बहाल कर दिया गया है। वहीं दो तरफा ट्रैफिक को बहाल करने के लिए एनएचएआई, फोरलेन निर्माण कार्य में लगी कंपनी व ठेकेदार दिन-रात जुटे हुए हैं। सोमवार को भी 2:30 बजे से 4:30 बजे तक पुलिस प्रशासन द्वारा नेशनल हाईवे पर दो तरफा ट्रैफिक की बहाली के लिए बंद रखा गया था।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर चंद्र ने बताया कि भारी बारिश के कारण चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे जगह-जगह से लैंडस्लाइड होने के कारण बंद हो गया था। सबसे बड़ा लैंड स्लाइड 7 मील के पास बंद हुआ था जिसे कड़ी मशक्कत के बाद वन वे ट्रैफिक के लिए बहाल कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि दो तरफा ट्रैफिक बहाल करने के लिए रीस्टोरेशन का कार्य लगातार जारी है। घटना का जो वीडियो वायरल हुआ है वह 7 मील के पास का है। इस नेशनल हाईवे पर अभी भी बड़ी-बड़ी चट्टानें खड़ी है जिन्हें हटाने का कार्य लगातार जारी है। इन चट्टानों को हटाते समय ही यह हादसा सामने आया है।चट्टान के गिरने से लोडर मशीन को काफी नुकसान पहुंचा है, वहीं लोडर मशीन ऑपरेटर पूरी तरह सुरक्षित है।