
डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर – ब्यूरो
हरियाणा से सुंदरनगर सामान लेकर आए एक ट्रक चालक से नगर परिषद के एक पार्किंग ठेकेदार द्वारा 100 रुपये पार्किंग फीस लेने का मामला सामने आया है। आरोप है कि पार्किंग ठेकेदार ने जो रसीद दी है वह बस स्टैंड में पार्किंग की है जबकि ट्रक सीसे स्कूल बाल के निकट खड़ा हुआ था, जहां पेड़ पार्किंग को लेकर कोई बोर्ड नहीं लगा हुआ था। चालक शुभम पुत्र मोहर सिंह निवासी पंजौर ने इस बारे में थाना में भी शिकायत दर्ज करा उसे डराने धमकाने का आरोप लगाया है। चालक का कहना है कि जिसने उससे पार्किंग के नाम पर वसूली की है वह उसे धमका भी रहा था और उसके वाहन के आगे अपनी कार लगा दी। उसने पुलिस से मामले की जांच की मांग की है।

इधर, हिमाचल प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल के संगठन मंत्री सुरेश कौशल ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है। उन्होंने नगर परिषद से भी इस मामले की जांच की मांग की है कि पार्किंग के नाम पर कोई कैसे वसूली कर रहा है। उन्होंने कहा कि वाहन चालक पिछले 5 दिन से सुंदरनगर में फंसा हुआ था। ऐसे फर्जी पार्किंग फीस वसूलने से क्षेत्र का नाम भी बदनाम होता है। इधर, डीएसपी दिनेश कुमार ने बताया पुलिस शिकायत की जांच कर रही है।

Author: Daily Himachal News
About The Author
