डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी
भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ओपी चौधरी और एसटी मोर्चा के अध्यक्ष जवाहर शर्मा ने कहा हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार ने आम जनता पर 1500 करोड़ का वित्तीय बोझ डाल दिया है। कांग्रेस सरकार ने आपदा की कठिन घड़ी में डीजल के ऊपर वैट को 3 रु बढ़ाया है जिससे अब डीजल के ऊपर वैट 10.40 रु हो गया है। इससे महंगाई बढ़ी है, कांग्रेस पार्टी के नेताओं को समझना चाहिए कि इस आपदा की घड़ी में लोगों को राहत चाहिए ना कि महंगाई। यह तो दूर की बात है जहां राहत की आवश्यकता भी है वहां भी यह सरकार कार्य करने में नाकाम है।
उन्होंने कहा कि सीधे तौर पर अगर देखा जाए तो हिमाचल प्रदेश की सरकार इस आपदा की घड़ी में आपदा प्रबंधन में बहुत पीछे रही है। डीजल पर वैट बढ़ाने का यह कोई उचित समय नहीं था केवल मात्र आप एक बहाना बनाकर महंगाई को बढ़ाने का बुलावा दे रहे हो यह जनता भी जानती है। हम प्रदेश सरकार से मांग करते हैं कि तुरंत प्रभाव से डीजल पर वैट की बढ़ोतरी को वापस ले और जनता को राहत पहुंचाएं।